
सिहानी गेट पुलिस ने बुधवार रात आगरा से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद कर लिए हैं। पकड़ा गया आरोपित पूर्व में एक कार लूट के दौरान बच्चे के अपहरण मामले में आगरा से जेल गया है। वर्ष 2020 में उस पर आगरा के रकाबगंज थाने में गैंगेस्टर की कार्रवाई हुयी थी। तबसे वह फरार था। इस मामले में आगरा पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
सिहानी गेट थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया हैं कि आरोपित बुलंदशहर के गुलावठी का निवासी दीपक सिरोही है। दीपक परतापुर के हिटलर गिरोह का सक्रिय सदस्य भी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र में दीपक ने चार साथियों के साथ एक व्यक्ति से कार लूटी गयी थी और उसमें बैठे हुए बच्चे का अपहरण किया था। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर दीपक को गिरफ्तार कर लिया था जबकि अन्य साथी फरार हुए थे। इसके अलावा भी दीपक पर विभिन्न थानों में चार से अधिक मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात दीपक को चेकिग के दौरान ऑप्यूलेंट मॉल जीटी रोड के पास से गिरफ्तार किया गया । वह यहां अपने एक साथी से मिलने के लिए आया हुआ था।