
मंगलवार को आगरा में वायु गुणवत्ता खराब रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 248 मिला , जो सोमवार के एक्यूआइ 274 से कम पाया गया था। हवा में छह गुना अति सूक्ष्म कण घुले हुए ।
सीपीसीबी प्रतिदिन शाम को संजय प्लेस स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर आगरा में वायु गुणवत्ता की स्थिति पर रिपोर्ट जारी करता रहा है। इसके अनुसार हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक 60 माइक्राेग्राम प्रति क्यूबिक मीटर का करीब छह गुना मिली । सीपीसीबी द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक अच्छी, 51-100 तक संताेषजनक, 101-200 तक मध्यम, 201-300 तक खराब, 301-400 तक बहुत खराब और 401-500 तक खतरनाक स्थिति में रही है।