
कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ रहा है। एक्टिव केस के 100 से ऊपर बने रहने की वजह से हालात चिंताजनक बन गए हैं। इधर प्रशासन ने भी स्थितियों को भांपकर इंतजाम दुरुस्त करना शुरू किया हैं। बुधवार को 15 नए केस मिले थे, इससे पहले मंगलवार को नौ मामले मिले थे। जबकि इस साल के सर्वाधिक 23 केस सोमवार को रिपोर्ट किये गए थे। अब कुल संक्रमित 10724 हुए हैं। बुधवार को 15 ही लोगों के सही होकर डिस्चार्ज होने से एक्टिव केस 128 पर बने हुए हैं। मृतक संख्या 177 हुयी है। आगरा में अब तक कुल 10419 लोग स्वस्थ भी हो गए हैं। बुधवार तक 625142 लोगों की जांच की जा चुकी है। मंगलवार तक 623794 लोगों के टेस्ट हुए थे। ठीक होने की दर घटकर 97.15 फीसद पर आ गयी है।
पिछले दस दिन में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले दस दिनों में 104 नए कोरोना संक्रमित केस मिले । वर्तमान में सक्रिय केसों की संख्या 128 पहुंच गया है। दस दिनों में तीन लोगों की मौत हुयी है। सबसे ज्यादा केस होली के दिन यानी सोमवार को 23 दर्ज हुए । एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने लोगों से मास्क, शारीरिक दूरी और लगातार हाथ धोने की अपील की।