
बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत फर्जी व संदिग्ध शिक्षकों को लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद बेहद गंभीर हो गया है। उन पर की जा रही कार्रवाई की स्थिति पर पैनी नजर रखे हैं। इसकी वर्तमान स्थिति जानने के लिए वह प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के साथ तीन मार्च को आनलाइन समीक्षा बैठक होगी ।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा चिन्हित शिक्षकों पर कार्रवाई की हर जानकारी खुद मानिटर करेंगे । शनिवार को वह बैठक कर मामलों की समीक्षा भी करेंगे। इसमें संदिग्ध चिन्हित शिक्षकों व सभी शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के अभिलेख सत्यापन के लिए निर्गमन संस्थाओं, विश्वविद्यालयों को भेजे थे, उनका विवरण आनलाइन गूगल शीट तैयार कर रिपोर्ट मांगेगी । साथ ही वर्ष 2004-05 में डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के संबंध में एसआइटी जांच में चिन्हित शिक्षकों की स्थिति पूछेंगे । वहीं जिला स्तरीय समिति समूह 2010 के बाद अनियमित व नियम विरुद्ध फर्जी रूप से नियुक्त व एसटीएफ जांच की रिपोर्ट भी मांगेगे ।सभी मामलों की रिपोर्ट कार्यालय के ई-मेल आइडी स्कूल शिक्षा एसएसए एट जीमेल डाट काम पर उपलब्ध कराइ जाये , साथ ही तीन अप्रैल को सूचनाएं आनलाइन समीक्षा बैठक में जानकारी देनी होगी ।