
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की फटकार का असर दिखने लगा है। फर्जी डिग्री और मार्क्सशीट से नौकरी पाने वाले बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ मुकदमे की रफ्तार तेज हुयी है। खंड शिक्षाधिकारी जिले के सात ब्लाकों में 60 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुके हैं।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएड सत्र 2005 की फर्जी डिग्री और मार्क्सशीट से नौकरी पाने वाले 168 शिक्षकों को बर्खास्त हो चुका है। इनमें से 60 के खिलाफ महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के निर्देश पर खंड शिक्षाधिकारी मुकदमा दर्ज हो चुके हैं। अब तक जैतपुर कलां, अकोला, खेरागढ़, अछनेरा, बरौली अहीर, बिचपुरी और फतेहाबाद ब्लाक में यह मुकदमे थाना-वार दर्ज हुए हैं। शेष शिक्षकों के खिलाफ भी इसी हफ्ते मुकदमा दर्ज होने की उम्मीद की गयी है।