
डीएम ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन को और तेज करने का प्रयास शुरू करा दिया है। समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों को समूह फोकस टीकाकरण की रणनीति के साथ प्लान के बारे में जानकारी भी दी गई।
डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के उपायों की समीक्षा करते हुए कहा कि, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के कोविड टीकाकरण के विशेष अभियान में टीका लगेगा | 09 अप्रैल को पत्रकार एवं मीडिया से सम्बन्धित व्यक्ति एवं खुदरा व बड़े दुकानदार को टीका लगेगा । 10 अप्रैल को बैंक एवं बीमा कर्मचारी को लगाया जाएगा । 12 से 14 अप्रैल तक स्कूल एवं कालेज के शिक्षक को टीका लगाएंगे । 15 व 16 अप्रैल को आटो रिक्शा, बस टैक्सी ड्राइवर, फेरी वाले एवं निर्माण कर्मचारी को वैक्सीन लगेगी । 17 से 19 अप्रैल तक फ्रंट लाइन वर्कर को छोड़कर अन्य सरकारी अधिकारी, कर्मचारी को लगाएंगे । 20 व 21 अप्रैल को न्याय पालिका कर्मचारी एवं वकील तथा 22 व 23 अप्रैल को निजी कार्यालयों के कर्मचारियों का कोविड टीकाकरण होगा। इस विशेष समूह से सम्बन्धित 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण उनके नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर नि:शुल्क होगा । इस दौरान सीडीओ तेज प्रताप मिश्र, एडीएम एके श्रीवास्तव, सीएमओ डा अनिल कुमार तथा सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्साधिकारी आदि मौजूद रहे।