
इरादतनगर क्षेत्र के गांव फूलपुर में घर के बाहर खेल रही बच्ची दो सांडों की लड़ाई के दौरान उनकी चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पांच वर्षीय दिव्या पुत्री विनोद अपने घर के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान दो सांड आपस में लड़ते लड़ते वहां पर आ गए। सांडों के चपेट में मासूम बच्ची भी आ गई। जिससे वह बुरी तरह घायल हुयी । जानकारी पर ग्रामीणों और परिजनों ने एकत्रित होकर लड़ रहे सांडों को बहुत मुश्किल से वह से भगाया। इसके बाद घायल बच्ची को उपचार के लिए चिकित्सक के पास लेकर गए। चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया था । बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया हैं । मासूम बच्ची की मौत की सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गई और परिजनों से मामले की जानकारी ली|