
कोलकाता-आगरा विशेष ट्रेन का संचालन 15 अप्रैल से 26 जून तक होगा । कोलकाता से प्रत्येक गुरुवार और आगरा से प्रत्येक शनिवार को ट्रेन चलना शुरू होगी । कोलकाता से यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 15 अप्रैल से 24 जून तक संचालित की जाएगी । आगरा से प्रत्येक शनिवार को 17 अप्रैल से 26 जून तक संचालित की जाएगी । कोलकाता से यह ट्रेन दोपहर 12.10 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 2.40 पर मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन आएगी । आगरा से यह ट्रेन शनिवार को शाम 5.10 बजे चलेगी और मथुरा जंक्शन पर 5.50 बजे आएगी । इस ट्रेन से हाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, फतेहगढ़, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, गौरीगंज, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी आन सोन, गया जंक्शन, धनबाद, आसनसोल, कोलकाता के लिए यात्रा कर सकते है। आगरा मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन संचालन की तैयारी पूरी कर ली हैं।