
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस ने वांछितों और अदालत से वारंट जारी होने पर हाजिर नहीं हाेने वाले लोगों के खिलाफ अभियान शुरू किया है।गुरुवार की रात एक बजे से शुक्रवार की सुबह सात बजे तक चले अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 52 वांछित और वारंटी गिरफ्तार कर लिए । इनमें शहरी क्षेत्र से 27 और ग्रामीण क्षेत्रों से 25 लोग पकड़े हैं ।
सबसे ज्यादा 13 वांछित , वारंटी ताजगंज पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं । जबकि मलपुरा थाना इस मामले में दूसरे नंबर पर रहा। उसने सात वांछित व वारंटी को गिरफ्तार किया गया । एसएसपी मुनिराज के निर्देश पर दो दिन पहले भी जिले में पुलिस ने सात घंटे अभियान चलाया । इसमेंं 75 वारंटी और वांछितों को गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही पुलिस अवैध असलाह और शराब तस्करों के खिलाफ भी अभियान कर रही है। पंचायत चुनाव से पहले तस्करी की शराब लाने वालों उसने कुडली तैयार की गयी है। इसके साथ ही उनके रूट पर भी नाकाबंदी कर दी गयी है। जिससे कि राजस्थान और हरियाणा से आने वाली तस्करी की शराब को पकड़ा जा सकेगा ।