
किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने दस दिन में आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट लगायी है। छह मुख्य गवाहों के अलावा 25 लोगों के बयान दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने सजा दिलाने को मजबूत साक्ष्य संकलन किया गया है। मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की जाएगी ।
सिकंदरा के गैलाना में 19 मार्च को शौच को गई किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी। उसका शव जंगल में बने तालाब में पड़ा हुआ मिला था। पुलिस ने पड़ोसी राहुल व एक नाबालिग को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया । नाबालिग किशोर संप्रेक्षण गृह में हैं और मुख्य आरोपित राहुल जेल में पहुँच गए है। एडीजी राजीव कृष्ण ने मामले में सौ दिन में आरोपितों को सजा दिलाने के निर्देश दिए गए थे। इंस्पेक्टर सिकंदरा ने बताया कि बुधवार को मामले में चार्जशीट लगा दी है। इसमें मुख्य गवाह छह नामित हैं। इनमें से एक वह है, जिसने आरोपितों को किशोरी के पीछे जाते देखा गया था। पुलिस ने केस डायरी में 25 लोगों के बयान दर्ज हुए हैं। इनके साथ ही फोरेंसिक साक्ष्य भी जुटाए हैं। डीएनए और खून के सेंपल मिलान को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजे हैं। जल्द ही इनकी रिपोर्ट हासिल करने के प्रयास किए गए हैं। रिपोर्ट आते ही कोर्ट में पेश होगी । मजबूत पैरवी कर आरोपितों को जल्द सजा दिलाने का प्रयास होगा ।